थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस व शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
नोएडा: दिनांक 17/18.07.2024 की रात्रि को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा ग्राम चौड़ा सेक्टर-12/22 के पास चेकिंग की जा रही थी कि तभी एक व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल स्पैलण्डर प्रो रजि0 नं0 डीएल 7 एस.बी.यू 8413 पर आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगा और पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मदर डेयरी, गन्दा नाला सेक्टर-11 नोएडा के पास मोटरसाइकिल से फिसलकर गिर गया। उक्त बदमाश द्वारा अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान दिलशाद उर्फ मुर्गे वाला पुत्र नईम निवासी जे0जे0 कैम्प तिगरी, थाना संगम विहार, नई दिल्ली के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा थाना फेस-1 नोएडा से चोरी हुई मोटरसाइकिल स्पैलण्डर प्रो रजि0 नं0 डीएल 7 एस.बी.यू 8413 बरामद हुई है। बदमाश पर लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।