गौतमबुद्धनगर में गरीब बच्चों को शिक्षा से जोडने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान नन्हे परिंदे के अंतर्गत एसीपी-1 नोएडा  द्वारा थाना सेक्टर 126 क्षेत्रान्तर्गत नन्हे परिंदे वैन के साथ गरीब परिवार व झुग्गियों में रहने वाले बच्चों व उनके परिवारों के बीच पंहुच कर मिठाई व उपहार वितरित कर चेहरो पर बिखेरी मुस्कान

Video News

 गौतमबुद्धनगर में गरीब बच्चों को शिक्षा से जोडने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान नन्हे परिंदे के अंतर्गत एसीपी-1 नोएडा  द्वारा थाना सेक्टर 126 क्षेत्रान्तर्गत नन्हे परिंदे वैन के साथ गरीब परिवार व झुग्गियों में रहने वाले बच्चों व उनके परिवारों के बीच पंहुच कर मिठाई व उपहार वितरित कर चेहरो पर बिखेरी मुस्कान

नोएडा। दिनांक 25/7/2024 को सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा प्रथम श्री प्रवीण कुमार द्वारा थाना सेक्टर 126 क्षेत्रान्तर्गत नन्हे परिंदे वैन के साथ झुग्गियों में रहने वाले बच्चों व उनके परिवारों को मिठाई व उपहार वितरित किये गये। एसीपी-1 नोएडा द्वारा नन्हे परिंदे वैन पर जाकर बच्चों के साथ खुशियां बाटी गयी एवं बच्चों को उपहार व मिठाई वितरित किये गये। पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पाकर नन्हे परिंदों के भी चेहरे खिल उठे व उपहार पाकर बेहद खुश हुये जिससे उनमें आशा और प्रेरणा की भावना पैदा हुई है। इसके बाद झुग्गियों में रहने वाले बच्चों व उनके परिवारों से मुलाकात की गई तथा उनको भी उपहार व मिठाइयां वितरित करते हुये बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों के सम्बन्ध में समझाया गया व आस पास में भरे पानी आदि से बचाव के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *