सरकारी कार्यालयों में कोई भी दलाल या बिचौलिया न रहे सक्रिय इस उद्देश्य से डीएम एवं डीसीपी पुलिस ने एआरटीओ एवं उप रजिस्टार ऑफिस नोएडा का किया औचक निरीक्षण

Video News

सरकारी कार्यालयों में कोई भी दलाल या बिचौलिया न रहे सक्रिय इस उद्देश्य से डीएम एवं डीसीपी पुलिस ने एआरटीओ एवं उप रजिस्टार ऑफिस नोएडा का किया औचक निरीक्षण

  1. सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण समय से कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का करें निर्वहन
  2. साफ-सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं को बेहतर रखने के अधिकारियों को दिए निर्देश
  3. एआरटीओ एवं उप रजिस्टार नोएडा में कार्यों को लेकर जनता से ली फीडबैक, जो की संतोषजनक हुई प्राप्त
  4. कार्यालयों में पत्रावलियों के सुव्यवस्थित ढंग से रखरखाव हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

गौतम बुद्ध नगर : उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के सभी कार्यालयों में आम जनमानस के कार्यों एवं शिकायतों का बेहतर ढंग से निस्तारण कराने व कार्यालयों में कोई भी दलाल या बिचौलिया सक्रिय न रहे इस उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा नियमित कार्यालयों में पहुंचकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इस श्रृंखला में आज जिलाधिकारी एवं डीसीपी पुलिस रामबदन सिंह ने एआरटीओ एवं उप रजिस्ट्रार कार्यालय नोएडा पहुंचकर औचक निरीक्षण किया‌। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्यालय में पत्रावलियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखरखाव एवं कार्यालय परिसर में बेहतर साफ-सफाई एवं सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली और कहा कि जन सामान्य के काम सीधे तौर पर किए जाएं और किसी भी मेडिएटर व्यक्ति की बीच में संलिप्तता न रहे। सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण समय से अपने-अपने कार्यालयों में पहुंचकर जनता के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय अवधि में करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर एआरटीओ एवं उप रजिस्ट्रार कार्यालय में उपस्थित जनता से भी कार्यो के संबंध में फीडबैक प्राप्त की जोकि संतोषजनक प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से जनपद के कार्यालयों में पहुंचकर औचक निरीक्षण किए जाएंगे, ताकि आम जनमानस को बेहतर सुविधा प्राप्त होती रहे एवं उनके समस्याओं का निस्तारण निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराया जा सके।
इस दौरान जिलाधिकारी के साथ डीसीपी पुलिस रामबदन सिंह, एआरटीओ एवं उप रजिस्ट्रार ऑफिस नोएडा के अधिकारीगण तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *