दिल्ली-बिहार वाली बस में शराब तस्करी
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
अब शराब तस्करी के लिए यात्री बस का भी इस्तेमाल होने लगा है। इस बात का खुलासा मुजफ्फरपुर जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने एक टूरिस्ट बस में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी किए जाने के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। टीम ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।मेरी जानकारी मुताबिक सोमवार की सुबह पुलिस को यह सफलता गायघाट थाना अंतर्गत मैथी टोल प्लाजा के पास मिली है उत्पाद विभाग ने बस के तहखाना से विदेशी शराब से भरे करीब 36 कार्टून बरामद किया । ड्राइवर कंडक्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शराब तस्करी के इस बड़े खेल में अंतराज्यीय कनेक्शन का खुलासा होने की उम्मीद है।बताया जा रहा है कि यह बस दिल्ली से बिहार के सुपौल जा रही थी।उत्पाद विभाग की टीम कोगुप्त सूचना मिलीकी सिंह टूर एंड ट्रैवल की बस से शराब लाई जा रही है।