मनोज जीएम और इंचार्ज के संरक्षण में खुलेआम बेची जा रही है ओवररेट शराब

Video News

मनोज जीएम और इंचार्ज के संरक्षण में खुलेआम बेची जा रही है ओवररेट शराब

गाजियाबाद शहर में रातभर होती है चड्ढा शराब के ठेकों पर कालाबाजारी

 

  1. आखिर क्यों नहीं रुक रहा यह मामला,क्यों नहीं बढ़ रहा सेल्समेनों का वेतन,बड़ा सवाल
  2. गाजियाबाद में चड्ढा कम्पनी कर रही खुली लूट आबकारी मंत्री सो रहे कुंभकरण की नींद

गाजियाबाद  जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा लगातार गाजियाबाद शहर में शराब की दुकानों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है ओवर रेट शराब बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई भी की जा रही है तथा उनको सख्त हिदायत भी दी जा रही है लेकिन उसके बाद दूसरी ओर चड्ढा कम्पनी का ओवर रेट शराब बेचने व कालाबाजारी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
शहर में प्रत्येक आबकारी इंस्पेक्टर के सर्कल में नियमों की धज्जियां उड़ाकर खुलेआम चड्ढा कम्पनी ओवर रेट शराब बेच रही है इसके साथ-साथ सेल्समैन रात में शराब की कालाबाजारी भी करते हुए नजर आते हैं। जब सेल्समैन से ओवर रेट न बेचने के लिए ग्राहक कहता है तो सेल्समैन अपना दुखड़ा रो कर दिखा देता है बताता है जीएम से लेकर इंचार्ज को हिस्सा जाता हैं और मुझे बहुत ही कम वेतन मिलता है और मैं 12 घंटे शराब की दुकान पर काम करता हूं कम वेतन मिलने के कारण भी मैं ओवर रेट शराब बेचकर अपना पेट पाल रहा हूं लेकिन सूत्र बताते हैं कि जितने भी रुपए की ओवर रेट शराब बेची जाती है उन रुपयों को इकट्ठा करके ऊपर से नीचे तक बंदर बाट किया जाता है।
जब लगातार शराब की दुकानों की शिकायत की जाती है तो आबकारी अधिकारी प्रत्येक क्षेत्र में शराब की दुकान की चेकिंग करते हैं लेकिन जब वह ऑफिस से निकलते हैं तो प्रत्येक शराब की दुकानों पर सूचना मिल जाती है कि किस तरफ आबकारी अधिकारी का दौरा है सभी सतर्क हो जाते हैं और अपने ओवर रेट की दुकान को बंद कर देते हैं। आबकारी अधिकारी के जाते ही सेल्समेन फिर से शुरू कर देते हैं अपना काला कारोबार पल-पल की लोकेशन आबकारी अधिकारियों की सेल्समेनो को प्रतिदिन दी जाती है।
जानकारी के मुताबिक मनोज जीएम व इंचार्ज ननदं झा और ठाकुर की मिलीभगत से शहर में चड्ढा कम्पनी की संचालित अंग्रेजी शराब,बीयर और देसी शराब के ठेकों पर बिक्री करने वाले सेल्समैन मनमाने तरीके से शराब और बीयर बेचने के नाम पर ग्राहकों से खुलेआम अवैध वसूली करते है। बहरामपुर ताज हाईवे अंग्रेजी शराब, बहरामपुर मंगल बाजार, ताज हाईवे शनि मंदिर के पास बीयर , बागू बीयर, क्रॉसिंग देशी, कोटगाव देशी, बाईपास देशी, सम्राट चोक बीयर इंग्लिश, सिद्धार्थ बिहार देसी, इन सभी ठेकों पर सेल्समेन नहीं गुंडे बैठा रखे हैं जीएम ने ग्राहक जब बीयर और शराब लेने के बाद फालतू पैसे कटने पर बोलता है , तो शराब की दुकानों पर बैठे दबंग ठेकेदारों के दबंग गुर्गे सेल्समैन ग्राहकों से जबरन अवैध वसूली करते हुए ग्राहकों के रुपये वापस नहीं करते। जब रुपए वापस करते हैं तो प्रिंट रेट से जब ग्राहक ऐसा करने से मना करता है तो यह लोग नहीं मानते ओर प्रत्येक ग्राहक से प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूलते है। मनोज जीएम के संरक्षण में गाजियाबाद शहर में जब आओ तब पाओ शराब रात में किसी भी समय आप शराब खरीद सकते हो खुलेआम यहां शराब की कालाबाजारी की जाती है समय के बाद शराब को प्रिंट रेट से अत्यधिक दामों में बेचा जाता है यह सब आबकारी विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत के कारण हो रहा है ।इन शराब की दुकानों की शिकायत जब उच्चाधिकारियों से की जाती है तो आबकारी अधिकारियों के द्वारा एक या दो दुकान का चालान कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है समस्त शराब की दुकानों पर कार्यवाही नहीं की जाती है ।
लेकिन उसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि जीएम, इंचार्ज की वसूली और सेल्समैनों को कम वेतन मिलने के कारण ओवर रेट एवं कालाबाजारी का मामला बढ़ता ही जा रहा है।

 

अब देखने वाली बात यह होगी कि चड्ढा कम्पनी गाजियाबाद शहर में कब तक शराब की ओवर रेटिंग एवं कालाबाजारी खत्म करती है और सेल्समैनों का वेतन बढ़ाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *