पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य
घरों में चोरी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा। थाना सैक्टर-126 पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न चोरी की घटनाओं से संबंधित 04 विभिन्न कम्पनियों के लैपटॉप, 44 मोबाइल फोन, 03 एटीएम कार्ड, 01 डीएल, 02 आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की पासबुक, 01 मेट्रो कार्ड, 01 ई श्रम कार्ड, 02 बैंक की पासबुक, 01 चैकबुक व घटना कारित करने में प्रयुक्त 01 ऑटो सं0 यूपी 16 ईटी 0504 बरामद ।
दिनांक 26.06.2024 को व दिनांक 27.06.2024 को दो वादियों द्वारा थाना सेक्टर 126 पर सूचना दी थी कि किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा क्रमशः दिनांक 25.06.2024 की रात्रि में उनके रूम से मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है। इसके अलावा उनके पडोस में रहने वाले उनके अन्य साथियों के भी मोबाइल फोन चोरी कर लिये गये है। दोनों घटनओं की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 163/24 व मु0अ0सं0 164/24 अंतर्गतध धारा 380 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किये गये थे।
उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा करीब 80-90 cctv कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर अभियुक्तगण की पहचान कर दिनांक 27.06.2024 को पुस्ता रोड बख्तावरपुर गाँव के सामने से ऑटो सं0- यूपी 16 ईटी 0504 में सवार 03 अभियुक्त 1.सिद्ध गोपाल पुत्र जमुनादास निवासी ग्राम सरीला थाना जरिया जनपद हमीरपुर हाल पता ग्राम अगापुर सेक्टर 41 थाना सेक्टर 49, गौतमबुद्धनगर उम्र 28 वर्ष, 2.तपन मांझी पुत्र झड़ेश्वर मांझी निवासी ग्राम सटकनिया थाना इगरा जिला पूर्व मेंदनीपुर पश्चिम बंगाल हाल पता राज सिंह का मकान ग्राम अट्टा थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 32 वर्ष, 3.सपन मांझी पुत्र हरीपदो माझी निवासी ग्राम सटकनिया थाना इगरा जिला पूर्व मेंदनीपुर पश्चिम बंगाल हाल पता राज सिंह का मकान ग्राम अट्टा थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण तमाम जगहों से चोरी किये गये कीमती सामान लैपटाप, मोबाइल फोन को बेचने के उद्देश्य से छिपते छिपाते पुस्ता रोड से जा रहे थे। अभियुक्तगण के कब्जे से थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 163/24 धारा 380 भादवि से संबंधित 02 मोबाइल फोन व मु0अ0सं0 164/24 धारा 380 भादवि से संबंधित 03 मोबाइल फोन व अन्य थाना क्षेत्रों की घटनाओं से संबंधित 04 लैपटाप, 39 विभिन्न कंपनीयों के कीमती मोबाइल फोन, लोगों के घरों से चोरी किये गये 03 एटीएम कार्ड, 01 ड्राईविंग लाईसेन्स, 02 आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की पासबुक, 01 मेट्रो कार्ड, 01 ई-श्रम कार्ड, 02 बैंकों की पासबुक, 01 चैकबुक बरामद हुये एवं घटना कारित करने में प्रयुक्त 01 ऑटो सं0 यूपी 16 ईटी 0504 बरामद किया गया है। चूंकि अभियुक्तगण अन्य चोरों से भी सस्ते दामों पर चोरी का माल खरीदकर चोरी के माल का व्यापार भी करते है । अतः अभियोग में धारा 411/413/414 भादवि की बढौतरी की गयी ।
अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी की सूचना पाकर बरामद मोबाइल को देखकर वादी व उनके साथियों में खुशी की लहर आ गई । उनके द्वारा पुलिस की तत्परता से की गई कार्यवाही की काफी प्रशंसा की जा रही है । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
अभियुक्तगण ने पूछताछ के दौरान बताया कि ये तीनों मिलकर ऐसे मकान/ कमरों को घूम घूम कर चिन्हित कर लेते है जहाँ पर रात्री के समय अक्सर लोग कमरे खोलकर सोते है या छतों पर जाकर सो जाते है । रात्री में समय करीब 12.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे के बीच जब लोग खुले कमरे या छतों पर गहरी नींद में होते है। उस दौरान तीनों अभियुक्तगण मिलकर ऐसे कमरों/मकानों से कीमती सामान मोबाइल फोन, लैपटाप, नगदी आदि को चोरी कर ले जाते है। इसके अलावा अभियुक्तगण इसी प्रकार की चोरी करने वाले अन्य लोगों से चोरी के माल को सस्ते दामों में खरीद लेते है तथा चोरी के माल को पश्चिम बंगाल में ले जाकर ऊँचे दामों पर बेच देते है। अब तक की गई चोरी की घटनाओं/ चोरी के खरीदे गये माल से लगभग 200 लैपटाप एवं 400 से अधिक मोबाइल फोनों को चोरी कर पश्चिम बंगाल ले जाकर बेच चुके है। इनके द्वारा बेचे गये चोरी के माल के संबंध में भी विस्तृत जानकारी की जा रही है ।
अभियुक्त सिद्ध गोपाल उपरोक्त कक्षा 08 तक पढा है और आटो चलाने का काम करता है । अभियुक्त तपन मांझी उपरोक्त कक्षा 04 तक पढा है और घर में रहकर खेती बाडी का काम करता था । अभियुक्त सपन मांझी उपरोक्त कक्षा 02 तक पढा है और चेन्नई में होटल में खाना बनाने का काम करता था । अब तीनों मिलकर चोरी व छिनैती जैसे जघन्य अपराध कारित करते है ।