थाना कासना साइबर सेल टीम द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित की धनराशि 1,30,000 रूपयों को खाते में वापस कराया गया
गौतमबुद्धनगर : दिनांक 31.07.2024 को थाना कासना पर आवेदक निवासी कालीचरण मार्किट, कस्बा कासना द्वारा सूचना दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड कर लिया गया है। उक्त सम्बन्ध में शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना कासना साइबर सेल द्वारा सम्बन्धित से सामंजस्य स्थापित कर आवेदक की धनराशि को होल्ड कराया गया एवं अथक प्रयास करते हुए जांच के दौरान कुल धनराशि 1,30,000 रूपयों को आवेदक के अकाउंट में वापस कराया गया। आवेदक द्वारा अपनी धनराशि वापस मिलने पर गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई।