थाना दादरी एवं बादलपुर क्षेत्रान्तर्गत कांवड यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पैदल मार्च किया गया
गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री शिवहरी मीना द्वारा डीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री साद मियां खान व एडीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री अशोक कुमार के साथ मय पुलिस बल थाना दादरी एवं बादलपुर क्षेत्रान्तर्गत कांवड यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पैदल मार्च किया गया। साथ ही सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि कांवड यात्रियों के सकुशल गंतव्य तक जाने हेतु उचित सुरक्षा व्यवस्था बनाते हुये पीसीआर, पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जाये व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये।