बाढ़ राहत केंद्र बनाने हेतु स्थानों का चिन्हीकरण और जिला आपात कंट्रोल रूम को संचलित करने के विषय में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई

Video News

बाढ़ राहत केंद्र बनाने हेतु स्थानों का चिन्हीकरण और जिला आपात कंट्रोल रूम को संचलित करने के विषय में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई

गौतमबु‌द्धनगर : अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में IDRN पोर्टल पर डाटा फीडिंग, बाढ़ पूर्व तैयारी, सभी सरकारी बिल्डिंगों पर लाइटनिंग अरेस्ट लगवाने, मौसम पूर्व अनुमान/चेतवानी हेतु AWS/ARG लगवाने हेतु स्थानों का चिन्हीकरण, तहसीलों में स्थायी बाढ़ राहत केंद्र बनाने हेतु स्थानों का चिन्हीकरण और जिला आपात कंट्रोल रूम को संचलित करने के विषय में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई

जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई, जिसमें उनके द्वारा संभावित आपदा से निपटने हेतु जनपद के सभी सरकारी प्राइवेट सेक्टर के पास जितने भी संसाधन है सभी संसाधनों को भारत सरकार द्वारा निर्मित इंडियन डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क पोर्टल पर अपडेट कर दी जाए क्योंकि यही अपडेट संसाधन की सूची हमें आपातकालीन स्थिति में जानकारी देगा कि किस सेक्टर में कब कहां और कितना संसाधन की व्यवस्था है, जिससे आपातकालीन स्थिति में उसे संसाधन को उपयोग किया जा सके। उनके द्वारा सभी विभागों को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि सभी विभाग प्रत्येक माह के 28 तारीख तक अपनी-अपनी विभागियो संसाधनों को IDRN पोर्टल पर अपडेट कर ली जाए । अपडेट करने संबंधित किसी जानकारी हेतु जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी से संपर्क करें। इसके बाद उनके द्वारा सभी विभागों द्वारा संभावित बाढ़ की तैयारियां की समीक्षा की गई और यह निर्देश दिया गया की बाढ़ की स्थिति आने पर सुव्यवस्थित आयोजन एवं कार्य नीति को अपनाकर संभावित बाढ़ को नियंत्रित किया जाए। बाढ़ तैयारी हेतु किसी तरह की लापरवाही न की जाए ।
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की सभी विभागीय बिल्डिंग पर लाइटिंग अरेस्टर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि आकाशीय बिजली से जनमानस को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने मौसम संबंधी पूर्व चेतावनी तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए सभी नगर पालिका/नगर पंचायत में आटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस), आटोमेटिक रेनगेज (एआरजी) स्थापित करने हेतु स्थान चिन्हित कर भेजने हेतु निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारीगण स्थान चिह्नित करते हुए सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को ससमय उपलब्ध करा दे। उन्होंने तहसील स्तर से रिलीफ सेंटर की सूचना उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए। आयोजित बैठक का सफल संचालन जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी द्वारा किया गया। आपदा विभाग द्वारा समस्त संबंधित अधिकारीयों को बाढ़ के दौरान क्या करें व क्या न करें से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए ताकि वह अपने स्तर से जनमानस को पंपलेट वितरण कराते वह ज्यादा से ज्यादा जागरुक कर सके। आयोजित बैठक में उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, प्रभारी अधिकारी आपदा विवेकानंद मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फायर सेफ्टी ऑफिसर, पुलिस विभाग, मेडिकल विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *