विस्फोटक पदार्थ (पटाखा) के साथ 01 अभियुक्त को थाना गोल्हौरा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
सूरज गुप्ता/ सिद्धार्थनगर।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी इटवा गर्वित सिंह के कुशल पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष गोल्हौरा बृजेश सिंह नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को कस्बा गोल्हौरा के पास से एक व्यक्ति को एक ई-रिक्शा लोडर पर अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 86/ 2024 धारा 288 बीएनएस व 5/9बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त नीरज गुप्ता उर्फ अविनाश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय महेश प्रसाद गुप्ता ग्राम मोहल्ला पटेल नगर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर है। पुलिस द्वारा बरामदगी में एक ई-रिक्शा लोडर पर अभियुक्त के कब्जे से 04 गत्तो में भिन्न-भिन्न कम्पनी के पटाखे हैं। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष गोल्हौरा बृजेश सिंह, उप निरीक्षक रणविजय सिंह, उप निरीक्षक रामजादा यादव, हेड कांस्टेबल हनुमान मौर्य व हेड कांस्टेबल आनन्द प्रताप चौरसिया मौजूद रहें।