नीलगाय से टकराकर बाइक सवार पिता-पुत्र घायल, पिता की मौत
अयोध्या : मिल्कीपुर-रुदौली स्टेट हाईवे पर गुरुवार रात एक हादसा हुआ। जन्मोत्सव कार्यक्रम से वापस लौटते समय बाइक सवार कुमारगंज अंतर्गत ग्राम सिधौना निवासी पिता-पुत्र की बाइक नीलगाय से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें 100 शैय्या अस्पताल कुमारगंज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग सहाऊ मौर्या को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्र राम करन मौर्या का इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
कुमारगंज थाना क्षेत्र के सिधौना गांव निवासी बुजुर्ग सहाऊ मौर्या पुत्र मंगरु मौर्या अपने बटे राम करन मौर्या के साथ रुदौली बड़ागांव बेटे की ससुराल जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बाइक से गुरुवार देर रात दोनों वापस लौट रहे थे। कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के सिध्दानाथन मंदिर के पास पहुंचे ही थे तभी अचानक एक नीलगाय आ गई जिससे बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिससे पिता पुत्र घायल हो गए। लोगों ने उपचार के लिए सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग सहाऊ मौर्या और बेटा राम करन मौर्या का इलाज शुरू किया लेकिन सहाऊ मौर्या की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर भेज दिया था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।