महिला बीट अधिकारियों द्वारा स्थानीय महिलाओं/छात्राओं को सुरक्षा व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

Video News

 महिला बीट अधिकारियों द्वारा स्थानीय महिलाओं/छात्राओं को सुरक्षा व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

गौतमबुद्धनगर :  दिनांक 18.07.2024 को एसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में महिला सुरक्षा टीम द्वारा सभी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव, सोसायटियों, लेबर कॉलोनियों, स्कूल,बाजारों में महिलाओं एवं छात्राओं को एकत्र कर उनसे वार्ता करते हुए सभी को महिला सशक्तिकरण अभियान, उनके प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे मिशन शक्ति, शुभ मंगल योजना, साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। उपस्थित सभी महिलाओं/छात्राओं को महिला सुरक्षा टीम द्वारा मिशन शक्ति पंपलेट वितरित किए गए एवं महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930, आपातकालीन सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया व समझाया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत बताये गये हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करे जिससे अविलम्ब सहायता प्रदान की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *