डीसीपी नोएडा श्री राम बदन सिंह के पर्यवेक्षण में एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र द्वारा पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत पैदल गश्त किया गया
गौतमबुद्धनगर : दिनांक 18/07/2024 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा श्री राम बदन सिंह के पर्यवेक्षण में एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र द्वारा एसीपी-2 नोएडा के साथ मय पुलिस बल थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत पैदल गश्त करते हुये क्षेत्रान्तर्गत पार्क, संवेदनशील/भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण व चैकिंग की गयी। साथ ही पुलिस बल को सर्तकता से ड्यूटी करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आमजन से वार्ता करते हुये संदिग्ध प्रतीत हो रहे किसी भी व्यक्ति के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस को सूचित करने के लिये कहा गया जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा सके।