जिला मेरठ के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुछ आवारा कुत्तों एवं बंदरों का आतंक कई लोग जख्मी

Video News

जिला मेरठ के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुछ आवारा कुत्तों एवं बंदरों का आतंक कई लोग जख्मी

जिला मेरठ के मेडिकल कॉलेज बल्लम भाई पटेल थाना मेडिकल में स्थित है यहां पर उपचार के लिए दूर दराज क्षेत्र से रोगी एवं उनके परिजन आते हैं उपचार के समय रोगी इधर से उधर एवं उनके परिजन इधर से उधर दवाइयां एवं खान-पान घूमने के लिए गुजरते हैं यहां बंदरों एवं कुत्तों की आबादी अधिक बढ़ने से आईसीयू वार्ड में एवं अन्य वार्डों में आवारा कुत्तों एवं बंदरों का आतंक अधिक बढ़ गया है कई मरीजों को कुत्तों एवं बंदरों के द्वारा मरीज के परिजनों को बंदरों एवं कुत्तों ने काट कर घायल भी किया है

 

जिला गाजियाबाद के समाजसेवी अरुण तोमर ने बंदरों एवं कुत्तों को पकड़ने की शिकायत नगर आयुक्त मेरठ के व्हाट्सएप पर एवं फोन कर अवगत कराया है नगर आयुक्त के PRO द्वारा जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है मेडिकल हॉस्पिटल में लंबे समय से उपचार करा रहे रोगियों के परिजनों ने रात में भी बंदरों एवं कुत्तों के काटने की बात कही है बिजनौर निवासी सोहेल हापुड़ निवासी असलम बागपत निवासी आलम ने बंदरों और कुत्तों को पकड़ने की बातें कही है और जल्द ही बंदरों एवं कुत्तों को पकड़े जाने से हॉस्पिटल परिश्रम में राहत भरी सांस मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *