प्राथमिक शिक्षक संघ का संगठनात्मक चुनाव संपन्न

Video News

प्राथमिक शिक्षक संघ का संगठनात्मक चुनाव संपन्न

राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)

लौकही-मधुबनी ! अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ लौकही के संगठनात्मक चुनाव 16 जून 2024 दिन रविवार को चुनाव पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा सर्वसम्मति से अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ लौकही के पदाधिकारीयों का चयन किया गया । बताते चलें की चुनाव प्रभारी पूर्व निकासी एवं व्यन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण । नेतृत्वकर्ता -सह- पूर्व अंचल सचिव कुलदेव कापर, मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ मधुबनी के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण यादव और जिला कार्यकारिणी सदस्य मानवेंद्र कुमार नवीन की उपस्थिति में सर्वसम्मति से उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरहिया बाजार के मोहम्मद याकूब ने अध्यक्ष का पद एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठाढ़ी (कन्या) के प्रधानाध्यापक रामाशीष मंडल व उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंधरामठ के राकेश कुमार ने वरीय उपाध्यक्ष का पद संभाला । राजकीय मध्य विद्यालय नरहिया के मोहम्मद इमरान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय झिटकी के भारत भूषण झा एवं अंबिका देवी ने उपाध्यक्ष का पद संभाला । उत्क्रमित उच्च विद्यालय कलुआही के राम शरण राम ने प्रखंड सचिव का पद संभाला। राजकीय मध्य विद्यालय झिटकी बनगामा के रामा नन्द केसरी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिचोढवा ठाढ़ी के संजू कुमारी उप सचिव बने । राजकीय मध्य विद्यालय लौकही की सुनीता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़गपुर के हंस कुमार त्यागी एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनवर्षा के रविंद्र कुमार ठाकुर ने सचिव का पद संभाला । उत्क्रमित मध्य विद्यालय लदनिया के तेज नारायण साहू ने कोषाध्यक्ष, उर्दू मध्य विद्यालय बोल्हर डकही के रमेश कुमार राम एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय नहरिया गोठ के हुलास चंद्र जिला प्रतिनिधि बने । इसके साथ ही मध्य विद्यालय धबही के रवींद्र कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय झहूरी के पवन कुमार मांझी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय थरूआही के नरेश कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अटरी के कुमुद कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलही कचनरवा के वीरेंद्र कुमार चौड़वार, राजकीय प्राथमिक मकतब लहेरी टोल लौकही के मोहम्मद जमील अख्तर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरा के राम यश मंडल और उत्क्रमित उच्च विद्यालय छातापुर के मोहम्मद इजहारुल हक को शिक्षक संघ द्वारा आयोजित संगठनात्मक चुनाव के दौरान अनुमंडल प्रतिनिधि का पद दिया गया । उक्त जानकारी शिक्षक संघ के नव निर्वाचित प्रखंड वरीय उपाध्यक्ष रामाशीष मंडल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *