मुखिया समिति की बैठक आयोजित, कई अहम पंचायती मुद्दों पर जमकर हुई चर्चाएं
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
लौकही! मधुबनी जिला अंतर्गत लौकही प्रखंड प्रमुख देवनारायण सिंह की अध्यक्षता में लौकही के विभिन्न पंचायतों के मुखिया व समिति की बैठक बुधवार को टीपीसी भवन लौकही में आयोजित की गई । सभी जनप्रतिनिधियों ने बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विष्णु देव सिंह एवं चिकित्सा पदाधिकारी अभिजीत कुमार के संग पंचायत में हुए विकास कार्यों एवं रुके हुए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई । कुकुरदौड़ा पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह ने मनरेगा योजना में आई समस्याओं पर विशेष जोड़ दिया । साथ ही आंगनवाड़ी एवं बिजली विभाग पर जमकर निशाना साधा । वहीं मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मुखिया विजय कुमार सिंह के द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर जमकर समर्थन दिया । बताते चलें एनओसी उपलब्ध न रहने के कारण मनरेगा कार्य में शिथिलता, सीडीपीओ द्वारा पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण नहीं किया जा रहा, जिससे बच्चों की उपस्थिति ना के बराबर देखा जाता है । गर्मी के समय में 5 से 6 घंटा बिजली काटा जाता है, यह बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है । आवास सहायक के द्वारा पंचायतों के मुखिया के पास पूर्व में मिले हुए आवास लाभुकों की सूची पंचायत में उपलब्ध न होने संबंधित कई बातें बाहर आई । मौके पर कुकुरदौड़ा पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह, अटरी पंचायत के मुखिया घूरन यादव, जीरोगा पंचायत की मुखिया कविता देवी, महादेवमंठ पंचायत की मुखिया प्रिया कुमारी, नरहिया उतरी पंचायत के मुखिया आनंद चौपाल, लदनिया पंचायत के मुखिया जयकांत राय, बनगामा उतरी पंचायत के मुखिया रमन यादव,अटरी उतरी पंचायत के पंचायत समिति लक्ष्मण यादव दक्षिणी की आशा देवी व पंचायत समिति विजय मंडल, संजीव कुमार यादव एवं अन्य उपस्थित रहे।