ग्राम प्रधान के पुत्र को फंसाने के लिए रचा गया षणयंत्र
02 लाख रुपए और एक प्लॉट में झूठा दुष्कर्म का मुकदमा लगाने की सौदेबाजी
- पीड़ित की तहरीर पर दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,लेकिन अन्य लोग भी शामिल
- पीड़ित ने वीडियो वायरल कर बताई सच्चाई
रिपोर्ट:-प्रमोद यादव
जनपद आगरा:-जिले के थाना खंदौली क्षेत्र में बड़ा ही अजीबोगरीब मामला घटित हुआ है एक दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लगाने के एवज में 2 लाख रुपए और एक प्लॉट की सौदेबाजी की गई जिसमें एक युवती सहित कई लोग शामिल रहे ,कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं ।पीड़ित ने एक वीडियो भी वायरल किया है जिसमें सारी सच्चाई को उजागर कर आपबीती भी सुनाई है ।पीड़ित युवक की तहरीर पर थाना खंदौली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
यह है मामला
पीड़ित राजीव गिरी पुत्र स्व हरि सिंह निवासी मुढ़ी जहांगीरपुर थाना खंदौली आगरा जो वर्तमान में ग्राम प्रधान है ।पीड़ित ने बताया कि मेरे गांव के ही सतेंद्र गिरी पुत्र चंद्रभान गिरि ने माही निषाद नामक लड़की के साथ मिलकर मेरे पुत्र राहुल गिरि को फर्जी छेड़छाड़ एंव यौन उत्पीड़न के मुकदमे में फंसाने हेतु षणयंत्र रचा है ।जिसकी जानकारी मुझे होने पर माही नामक लड़की से मुलाक़ात की तो मुलाकात के दौरान माही निषाद ने कहा कि सतेंद्र गिरि मुंह आपके बेटे राहुल गिरि को झूठे मुकदमे में फंसाने हेतु 2 लाख रुपए तथा अपनी जमीन में एक प्लॉट दे रहा है ।अगर आप अपने बेटे को बचाना चाहते हो तो आप मुझे 2 लाख रुपए दे दो मई सतेंद्र गिरि के खिलाफ मुकदमा करा दूंगी मेरा जिसमें फायदा होगा मैं वही काम करूंगी ।और बताया कि सतेंद्र गिरि पूर्व में भी मेरे परिवार के खिलाफ झूठा षणयंत्र बना चुका है तथा इसके असमाजिक एंव आपराधिक छवि के लोगों के साथ सम्बन्ध है ।पीड़ित द्वारा थाना खंदौली में तहरीर दी गई जिसमें पुलिस ने सतेंद्र गिरी व युवती माही निषाद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
पीड़ित ने वीडियो वायरल कर बताई आपबीती
पीड़ित ग्राम प्रधान राजीव गिरि ने एक दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसमें बताया कि रात्रि 11 बजे मेरे पास एक युवक का कॉल आया उन्होंने मुझसे कहा कि आप सुबह मिलो आपके खिलाफ पहले की तरह एक नया षणयंत्र रच चुका है ।सुबह ग्राम प्रधान ने युवक से मुलाकात की और इस सम्बंध में डीडी होटल कमलानगर में मीटिंग रखी गई जिसमें माही निषाद नामक युवती तथाकथित पत्रकार शौरभ शर्मा के साथ आई और बैठकर फिर बातचीत होने लगी तो युवती ने बताया कि राहुल गिरि आपका बेटा है ।जिसको फसाने के लिए मेरी सतेंद्र गिरी से बातचीत हुई है मैं तो वही काम करूंगी जिसमें मेरा फायदा होगा ।सतेंद्र गिरि ने मुझसे 2 लाख रुपए और एक प्लाट देने की कही है जिसमें मेरे पास 25 हजार रुपए का गए हैं ।और अगर आपको उल्टा कराना है तो इससे ज्यादा रुपए आप दो तो मैं आपकी तरफ होकर सतेंद्र गिरि के खिलाफ मुकदमा करा दूंगी ।अगर नहीं दोगे तो आप पर मुकदमा होगा ।इन सारी बातों के बाद युवती ने अपने फोन से सतेंद्र गिरि को कॉल की और कहा कि मेरी पुलिस इंस्पेक्टर और वकील से सेटिंग हो गई है मुकदमा हो जाएगा आप मुझे 2 लाख रुपए और एक प्लॉट कब दे रहे हो तो सतेंद्र गिरि ने कहा कि ये बातें फोन पर न करके मीटिंग करके कर ली जाए तो ठीक रहेगा ।इन सब बातों के बाद मैंने होटल का बिल दिया और 2 हजार रुपए माही निषाद को दिए ।वहां से निकलने के बाद मुझे घबराहट पैदा हुई मैंने अपने शुभचिंतकों से यह बात बताई और दूसरे दिन मैंने पुलिस आयुक्त से मिलकर सारी घटना की जानकारी दी पुलिस आयुक्त ने एसीपी एत्मादपुर को जांच के आदेश दिए मामला ठीक निकला और मुकदमा पंजीकृत के लिए थाना खंदौली को आदेश कर दिया ।पुलिस ने भी मेरी तहरीर दो बार बदलबाई ।ग्राम प्रधान राजीव गिरि ने आगे बताया कि शौरभ शर्मा नामक व्यक्ति जो अपने आपको पत्रकार बताता है वह इस मामले में वकील बना जिसने सतेंद्र गिरी से बात की और पुलिस इंस्पेक्टर से सेटिंग बताकर मुकदमा दर्ज कराने की बोली ।वीडियो के माध्यम से ग्राम प्रधान ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई और आगे यह भी कहा है कि मेरा भतीजा सतेंद्र गिरि मेरी छवि को धूमिल करना चाह रहा है इसने कई बार मेरे खिलाफ षणयंत्र रचा है और मुझे जान से भी मारना चाहता है ।कृपया मेरी मदद की जाए जिसके कि मेरे बच्चे का भी भविष्य खराब न हो ।
मुकदमे में आरोपी युवती माही निषाद का कहना है कि मुझे षणयंत्र के तहत फसाया गया है इस मामले में अन्य कई लोगों के हाथ है जो लाखों रुपए कमाना चाहते थे जिन्होंने मेरे कंधे पर रखकर बंदूक चलाई है मैं निर्दोष हूँ और इस मामले की पूर्ण रूप से जांच की जाए और जो दोषी हो उस पर कार्यवाही की जाए ।
मामले की हो निष्पक्ष जांच ,कई होंगे सलाखों के पीछे
थाना खंदौली में ग्राम प्रधान राजीव गिरि द्वारा कराए गए मुकदमे की हो निष्पक्ष जांच अगर जांच निष्पक्ष हुई तो इसमें गैंग के सरगना सहित कई लोग सलाखों के पीछे होंगे क्योंकि यह गैंग बहुत बड़ा है ।यह लड़कियों का सहारा लेकर अपनी अवैध वसूली की दुकान चलाते हैं लड़कियों के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल करते हैं ।इस मामले में उच्चधिकारी संज्ञान लें और इस गैंग को पूरी तरह खत्म करें और जो भी शामिल हों उन्हें जेल भेज दिया जाए इस गैंग में कई तथाकथित पत्रकार भी शामिल हैं सरगना भी कथित पत्रकार बताया जा रहा है ।