थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत 15 बच्चों को रेस्क्यू किया गया।

Video News

थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत 15 बच्चों को रेस्क्यू किया गया।

पुलिस आयुक्त महोदया के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा के नेतृत्व में आज दिनांक 21.06.2024 को बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बालश्रमिकों को अभियान के दौरान ए0एच0टी0यू0 टीम व श्रम विभाग एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी टीम व एनजीओ-“सहयोग (Care For You)”, NGO- Rising Together India व चाइल्ड लाइन द्वारा थाना सैक्टर-20 क्षेत्र के सैक्टर-18, सैक्टर-अटटा मार्किट नोएडा के होटल/,ढाबों/फर्नीचर की दुकानों एवं अन्य स्थानों पर बालश्रम कर रहे कुल 15 बच्चो को रेस्क्यू कराया गया। पुलिस द्वारा होटल/ढाबों/फर्नीचर की दुकानों आदि के संचालको को चेतावनी दी गई कि वह अपने यहां नाबालिग बच्चो को काम पर न रखे एवं उनका भविष्य खराब न करे। सभी बच्चों व उनके परिजनों को समझाया गया कि वह अपना जीवन ऐसे कार्य करके खराब न करे एवं शिक्षित बनकर अपना जीवन प्रकाशमय करे। सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलानें हेतु प्रयत्न किया जायेगा जिससे वह भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनकर देशहित में कार्य करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *