आगरा में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. थाना हरीपर्वत अंतर्गत सेंट पीटर्स के सामने बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक चाऊमीन विक्रेता था और मंडी सईद खां अपने घर जा रहा था. अगले महीने उसकी शादी थी. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.
मृतक युवक का नाम अजय कुश्वाहा निवासी मंडी सईद खा है. अजय संजय प्लेस में चाऊमीन की ठेल लगाता था और रात को वह घर जा रहा था. रास्ते में दो युवक बाइक पर आए. पहले उससे बात कर रहे थे कि अचानक पीछे वाले युवक ने अजय के सिर में गोली मार दी और भाग निकले. अजय की मौके पर ही मौत हो गई. इधर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि युवक की अगले महीने शादी थी. परिजनों ने किसी तरह का अभी आरोप नहीं लगाया है. बाइक सवार हमलावरों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.