आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले से एक ऐसी दुखदभरी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को भावुक कर दिया है. पति की मौत के गम में एक विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. लेकिन दुख की बात ये है कि पति—पत्नी की मौत के बाद उनका डेढ़ साल का मासूम बच्चा अकेला रह गया है
घटना थाना उत्तर के झलकारी नगर की है. यहां रहने वाले रूपेश की शादी दो साल पहले रीना से हुई थी. इनके एक डेढ़ साल का बच्चा भी है. गुरुवार दोपहर को किडनी और लीवर फेल होने के कारण रूपेश की मौत हो गई. देर शाम उसका दाह संस्कार भी कर दिया. इधर पत्नी भी कमरे में जाकर पति की याद में बिलखती रही. काफी देर तक वह अपने बच्चे को सीने से लगाकर रोती रही और फिर बाद में उसने कमरे के अंदर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. शुक्रवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने खिड़की से देखा तो विवाहिता फंदे से झूल रही थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने विवाहिता की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है