नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे के बाद आगरा प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और आगरा के सभी रेलवे स्टेशनों पर भीड़ की स्थिति देखने के लिए डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को निरीक्षण के आदेश दिए हैं. रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान ने आगरा कैंट पर जाकर व्यवस्थाओं को देखा.
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को भगदड़ से लोगों की मौत की दुखद घटना का संज्ञान लेते हुए एहतियात सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान को आगरा कैंट स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न व्यवस्था तथा यात्रियों की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन हेतु तैयारियों आदि का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया. सिटी मजिस्ट्रेट ने आगरा कैंट तथा अन्य रेलवे स्टेशनों पर पहुंच कर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के ठहराव,अग्निशमन तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं को परखा। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली. सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा रेल प्रशासन से बात कर भीड़ के दृष्टिगत सावधानी बरतने तथा पुलिस प्रशासन द्वारा चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए