योगी अकेले पाकिस्तान पर भारी:पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी बड़ा है योगी सरकार का बजट,आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे आप

Politics

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के लिए गुरुवार ऐतिहासिक दिन रहा।योगी सरकार ने कल सबसे बड़ा बजट पेश किया है।अपने दूसरे कार्यकाल के चौथे बजट में योगी सरकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तरह पाकिस्तान के केंद्रीय बजट को पछाड़ दिया है।अन्य पड़ोसी देश बांग्लादेश,अफगानिस्तान और भूटान से भी आगे यूपी निकल गयी है।वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,776 करोड़ रुपये का बजट पेश किया,जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के केंद्रीय बजट से कई गुना अधिक है।

 

 

दरअसल पाकिस्तान सरकार ने फाइनेंसियल ईयर 2024-25 के लिए 18.9 ट्रिलियन का बजट पेश किया था।अगर हम इंडियन करेंसी में पाकिस्तान के बजट की बात करें तो एक भारतीय रुपए की कीमत पाकिस्तान में 3.35 पाकिस्तानी रुपए हैं।इस हिसाब से पाकिस्तान का बजट इंडियन करेंसी में लगभग 5.65 लाख करोड़ रुपये का होता है,जबकि योगी सरकार का इस वित्तीय वर्ष का बजट 8.08 लाख करोड़ रुपए है,जो कि पाकिस्तान के केंद्रीय बजट से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा है।

 

 

अगर हम बात नेपाल के बजट की करें तो 1.75 ट्रिलियन नेपाली रुपये यानी भारतीय करेंसी में 1.09 लाख करोड़ रुपये का है।बांग्लादेश का बजट 7.61 ट्रिलियन बांग्लादेशी टका यानी इंडियन करेंसी में 5.70 लाख करोड़ रुपए है।इसी तरह अफगानिस्तान का बजट 529.9 बिलियन अफगानी यानी इंडियन करेंसी में 4.97 लाख करोड़ होता है जो कि योगी सरकार के बजट से लगभग आधा है।

 

 

बता दें कि किसी भी प्रदेश या देश का बजट उसकी आबादी, क्षेत्रफल,जरुरत और राजस्व संग्रह पर आधारित होता है।उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 24.1करोड़ है,जबकि पाकिस्तान की 25.31 करोड़ है।जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश और पाकिस्तान लगभग बराबर हैं,लेकिन यूपी का बजट पाकिस्तान के बजट से डेढ़ गुना अधिक है।पाकिस्तान के बजट का बड़ा भाग रक्षा बजट के रूप में खर्च होता है।पाकिस्तान के बजट का आधा भाग कर्ज चुकाने और रक्षा खर्च में अधिक होता है। वहीं योगी सरकार के सामने इस प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *