आगरा के एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है जिसने हैरान कर दिया है. एक पति अपनी ही दिव्यांग पत्नी के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें अश्लील साइटों को बेच रहा था. महिला थाने में इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि पत्नी के सोने के बाद पति ने अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और उन्हें बेचना शुरू कर दिया पति अपनी पत्नी से दहेज में 10 लाख रुपये की मांग कर रहा था अक्टूबर 2023 में हुआ था निकाह
थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार दिव्यांग युवती का निकाह 24 अक्टूबर 2023 को फतेहपुर सीकरी में रहने वाले युवक से हुआ था. निकाह में 15 लाख रुपये युवती के परिवार की ओर से खर्च किए गए थे. लेकिन युवक अतिरिक्त दहेज के तौर पर 10 लाख रुपये और एक मकान की मांग कर रहा था. यह मांग पूरी नह होने पर वह युवती को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगा. अश्लील वीडियो की जानकारी जब विवाहिता को हुई तो उसके होश उड़ गए. शिकायत करने पर पति और ससुरालियों ने 16 फरवरी को घर से निकाल दिया. इसके बाद उसने मायके वालों को पूरी घटना बताई. महिला थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है
