महाकुंभ के सबक भी बहुत,ऐसा क्यों बोले सीएम योगी,महाकुम्भ को लेकर वर्ल्ड मीडिया ने क्या-क्या कहा सब बताया

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

लखनऊ। संगम की रेती पर 13 जनवरी से विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ शुरू था। 26 को फरवरी को महाकुंभ समापन हो गया। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुनामी आ गई थी।महाकुम्भ में 66 करोड़ 22 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।महाकुंभ ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज किए हैं। महाकुंभ विपक्ष के निशाने पर भी रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर हुई बयानबाजी पर विपक्ष को करारा जवाब दिया है।

सीएम योगी ने गीता के संदेश की दिलाई याद

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा जो मुझे जिस रूप में देखता है,जिस रूप में भजता है, मैं उसको उसी रूप में दिखाई देता हूं।इसी तरह प्रयागराज महाकुंभ को जिसने जिस रूप में देखा उसे वैसा ही दिखा।

*वर्ल्ड मीडिया ने क्या कहा सीएम योगी ने बताया*

महाकुंभ की कवरेज को लेकर सीएम योगी ने कई मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया।इसमें सीएम योगी ने बताया कि देश की ही नहीं दुनिया की मीडिया भी महाकुंभ की भव्यता देखकर अचंभित रह गई।

द वॉल स्ट्रीट जनरल ने कहा- ‘यह अमेरिका की कुल आबादी से ज्यादा का आयोजन था।

बीबीसी ने कहा- ‘महाकुंभ मानवता का सबसे बड़ा समागम था।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा- ‘यह विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समारोह था।

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा- ‘इस आयोजन में न सिर्फ श्रद्धालु पर्यटक ही नहीं, नेता व हस्तियां भी पहुंचीं।

द रॉयटर्स ने कहा- यह डिजिटल कुंभ था, जिसमें व्यवस्था बनाने के लिए तकनीकी का बेहतर इस्तेमाल किया गया।’

द गर्ज़ियन ने लिखा- यह पर्वों का पर्व था, लोगों की उमंग व उत्साह चरम पर रहा।

CNN ने लिखा- ‘दुनिया के सबसे बड़े समागम में 60 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हुए, यह आस्था की अभिव्यक्ति का शानदार नजारा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *