आगरा:-अपर पुलिस आयुक्त, आगरा द्वारा थाना हरीपर्वत का वार्षिक निरीक्षण किया गया, जिसमें थाना कार्यालय की स्वच्छता, अभिलेखों के रखरखाव, हवालात, शस्त्रागार, मालखाना, महिला एवं साइबर हेल्प डेस्क सहित समस्त व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान लंबित विवेचनाओं एवं प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा कर उनके त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही, अपराध नियंत्रण, अभिलेख प्रबंधन एवं जनसुनवाई प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
