देश की राजधानी दिल्ली में युजीई अवार्ड -2024 का डीएमएसई ग्रुप की डायरेक्टर दीक्षा नेगी के नेतृत्व में हुआ भव्य आयोजन सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने की शिरकत
- देश भर से आए उद्योगपतियों, कलाकारों, पत्रकारो और समाजसेवियों को किया सम्मानित
- हॉलीवुड और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एलेना टुटेजा टुटेजा भी रहीं कार्यक्रम में मौजूद
रवि अरोड़ा
नई दिल्ली! देश की राजधानी दिल्ली में युजीई अवार्ड- 2024 का आयोजन पीरागढ़ी स्थित प्रेशियस फॉरएवर बैंक्विट मे डीएमएसई की डायरेक्टर दीक्षा नेगी और के एस नेगी द्वारा किया गया! जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट फिल्म गदर से धूम मचाने वाली मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल द्वारा देश के विभिन्न उद्योगपतियों, कलाकारों, पत्रकारो और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में विशेष तौर पर वी वी आई पी गेस्ट डॉक्टर दर्शना(वास्तु शास्त्र और न्यूरोलॉजी एक्सपर्ट) डॉक्टर जोगेंद्र सिंह जेएसडीएस ग्रुप सेलिब्रिटी गेस्ट सिंगर अनुराग जैन जूरी मेंबर नसरीन चौधरी सचिन सागर अनीता कपूर वीआईपी गेस्ट सुनीता , डॉ गौरव गुप्ता फरहान राणा रेहान (डार्क मैजिक) पराग बेनसन पूजा मेकओवर आगरा, सैयद हिना साहिल शम्मी सिंह राजपूत विशु चौधरी अंकित जैन पंडित मोहित स्वरूप वैशाली ठाकुर अभिषेक नागपुर हरिश्चंद्र मोहित कुमार मुआ प्रभा बरेजा अंजू रौतेला जतिन कुमार नीतू गुप्ता रिकी गौरव जैन राहुल सिंघानिया रजनी राजपूत रश्मि गोयल रागिनी चौरसिया विकास मालानिया स्पेशल गेस्ट रमन तलवार रुपिंदर कौर नीरज कुमार शर्मा दीक्षा यादव ललिता शर्मा लक्ष्मी वर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए
एंकर संध्या शर्मा,अदिति ने कार्यक्रम में हमेशा की तरह चार चांद लगा दिये अभिनेत्री अमीषा पटेल ने दीक्षा नेगी के कार्यक्रम की जमकर तारीफ की और सभी अतिथियों को सम्मानित किया! वहीं एलेना टुटेजा का वेलकम भी बहुत जोर शोर से किया गया उन्होंने भी कार्यक्रम की और दीक्षा नेगी की खुले दिल से सराहना की