बिहार के मजदूर की हरियाणा में सनकी ने पत्थर से कुचलकर की हत्या
राहुल कुमार प्रियदर्शी (बिहार)
प्रखंड खुटौना स्थित लौकहा थाना क्षेत्र के ब्रह्मोत्रा में मजदूर की शव का पोस्टमार्टम के बाद पंहुचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। ललमनियां थाना क्षेत्र के धनुषी निवासी बिंदेश्वर सदाय के 22 वर्षीय पुत्र दीपक सदाय की हरियाणा के सिरसा में बीते 26 जुलाई को सनकी व्यक्ति बाबूबरही निवासी सुरेश कुमार द्वारा पत्थर से कुचलकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिरसा सिटी थाना की पुलिस ने सनकी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीण और स्वजनों द्वारा शव को खुटौना के ब्रह्मोत्रा निवासी नागेश्वर सहनी के घर में रख मुआवजा को लेकर हंगामा करने लगे। जिनके अनुसार मृतक का हत्यारा ठिकेदार का रिश्तेदार है जो उसके इशारे पर हत्या कर दिया। प्रदर्शन की खबर मिलते ही मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे लौकहा, खुटौना के थानाध्यक्ष तथा स्थानीय ग्रामीण संजय शौर्या के अथक प्रयास से समझा-बुझाकर प्रदर्शन को खत्म किया गया। मृतक ललमनियां थाना के धनुषी का निवासी था जो अपने ससुराल लौकहा थाना के ब्रह्मोत्रा में रहता था। वहीं ठेकेदार नागेश्वर सहनी के द्वारा मजदूरी हेतु सिरसा के राइस मिल में बतौर मजदूर रख दिया गया। और वह 10-12 मजदुरो के लिए खाना बनाने का काम करने लगा परन्तु ठिकेदार के साला का बेटा सुरेश ने हत्या कर दिया हालांकि हत्या करने के कारणों का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है। यह पहली ऐसी घटना नहीं है जिसमें ठेकेदार के द्वारा ज्यादा पैसा पर काम का लालच देकर मजदूरों को दुसरे प्रदेश में ले जाया जाता है और फिर उसके साथ शोषण किया जाता है अगर बात बनी तो ठिक वरना साजिश रच उसकी हत्या तक कर दी जाती है।