नर्सरी के बच्चे ने तीसरी कक्षा के छात्र को मारी गोली
राहुल कुमार प्रियदर्शी (बिहार)
बिहार के सुपौल जिले में नर्सरी के बच्चे द्वारा तीसरी कक्षा के छात्र पर स्कूल में गोली चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस इस जानलेवा हमले के पीछे का कारण जानने में जुटी हुई है कि आखिर बच्चे ने गोली क्यों चलाई? घटना के बाद से स्कूल के संचालक और मुख्य आरोपी फरार हैं। इस वारदात से गुस्साए लोगों ने स्कूल पर हमला कर दिया। गुस्साई भीड़ ने प्रधानाचार्य के दफ्तर और कक्षाओं में तोड़-फोड़ भी की। घटना में घायल छात्र तीसरी कक्षा का बताया जा रहा है। स्कूल के मालिक संतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे घटना के संबंध में पूछताछ होगी ताकि इसके पीछे की वजह पता चल सके। पीडित बच्चे के चाचा मोहम्मद अफरोज ने दावा किया है कि गोली मारने वाला बच्चा मुकेश यादव का बेटा है। उसने कक्षा में घुसकर मेरे बच्चे की छाती में गोली मारने की कोशिश की है, लेकिन गोली सीने के बजाय हाथ में लगी। उन्होंने आगे कहा कि मुकेश बंदूक सहित अपने बेटे को लेकर फरार होने में कामयाब रहा है। सुपौल के एसपी के मुताबिक आरोपी छात्र भी उसी स्कूल में पढ़ता है और अपने बैग में बंदूक रखे था। उसने एक बच्चे को गोली मारी है। बच्चा अब खतरे से बाहर है। एसपी ने आगे बताया कि आरोपी और उसके माता-पिता की धरपकड़ जारी है। उन्हेंने बताया कि लड़के और उसके माता-पिता के खिलाफ त्रिवेणीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे का मकसद सामने नहीं आया है। हम लोग गांव वालों और स्कूल के लोगों से इस विषय में पूछताछ कर रहे हैं।