सांसद पुत्र ने कोंडरा गांव पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से मिल कर बंधाया ढांढस
मां के साथ सो रही तीन साल की बच्ची दो दिन से है लापता
अयोध्या। सपा सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद ने मवई थाना क्षेत्र के ग्राम कोंडरा में तीन साल की बच्ची के लापता होने पर परिजन के घर पहुंचकर गहरा दुःख प्रकट किया है। अजीत प्रसाद गुरुवार को कोंडरा गांव पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिल कर दुख प्रकट किया और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर संतोष जताया और कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है पुलिस ने इसे घटना को काफी गम्भीरता से लिया है।पुलिस मामले का पर्दाफाश करने का काफी कर रही है उन्होंने पुलिस प्रशासन की मेहनत देख कर उनकी तारीफ भी की है।सांसद पुत्र अजीत प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार मासूम बच्ची के साथ यह घटना बेहद निन्दनीय है।इस घटना में शामिल लोगों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। सपा नेता के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खां,सपा के युवा नेता व पूर्व प्रधान बघेड़ी सरवन यादव,पूर्व प्रधान मोहम्मद इदरीश खां सहित अन्य लोग मौजूद रहे।