बार एसोसिएशन रूदौली के पूर्व महामंत्री के मामले में चौकी प्रभारी व उपजिलाधिकारी के विरूद्ध पारित हुआ निंदा प्रस्ताव
आक्रोशित अधिवक्ताओं ने की जमकर नारेबाजी
अयोध्या।बार एसोसिएशन रूदौली के पूर्व महामंत्री संतोष पांडे से थाना बाबा बाजार के सैदपुर चौकी प्रभारी की रविवार को की गई अभद्रता का मामला आम सदन की बैठक में गर्म रहा।नाराज अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को अधिवक्ता संतोष पांडे के साथ थाना बाबा बाजार में हुई घटना को लेकर आम सदन की बैठक दोपहर में शुरु हुई।हंगामेदार बैठक में उप जिलाधिकारी रुदौली प्रवीण यादव और चौकी प्रभारी सैदपुर के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण से होते हुए क्षेत्राधिकारी कार्यालय होते हुए जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।अध्यक्ष गोरखनाथ तिवारी ने बताया की अधिवक्ता संतोष पांडे से थाना बाबा बाजार में मिलने पहुंचे अधिवक्ता पिंटू रावत और कृष्ण मगन सिंह को चौकी प्रभारी सैदपुर ने थाने से बाहर जाने के लिए कह दिया।उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं के मांग पर कोई कार्यवाही नहीं की।अधिवक्ता बहुत व्यथित हैं।अध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे।आम सदन की बैठक में बार मंत्री रविंद्र तिवारी,कोषाध्यक्ष नंदकिशोर यादव,उपाध्यक्ष दिलीप सिंह,पूर्व अध्यक्ष राम भोला तिवारी,कुलभूषण यादव साहब,साहब शरण वर्मा,प्रमोद द्विवेदी,अनिल मिश्रा,कमरुद्दीन अहमद,अनिल शुक्ला संतोष कुमार, विनोद लोधी, शकील अहमद,रामनरेश यादव,गयाशंकर कश्यप, अब्दुल हई खान, मोहम्मद फहीम,मो0 आमिर खान,इम्तिराज आज़म,रजनीश कश्यप,रियाज अहमद,दरवेश खान,अमरेश यादव,वीरेंद्र यादव मौजूद रहे।