थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा हरियाणा राज्य से भारी मात्रा में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार व 20 पेटी अवैध शराब हरियाणा राज्य की (कीमत करीब 01 लाख रूपये ) बरामद ।
नोएडा। दिनांक 03.07.2024 चैकिंग के दौरान थाना सेक्टर -24 नोएडा पुलिस द्वारा हरियाणा राज्य से भारी मात्रा में शराब लाकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में तस्करी करने वाला एक अभियुक्त हरिओम पुत्र नन्दकुमार वर्मा नि0 ग्राम बछोता जिला खगडिया बिहार हाल पता म0न0 ईडी 16 निकट राजधानी पब्लिक स्कूल न्यू अशोक नगर थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली उम्र 36 वर्षमदरडेयरी के पास गंदा नाला सेक्टर -11 नोएडा से कार स्विफ्ट वीएक्सआई नं0 – डीएल 1सीएल 9879 जिसमे 20 पेटी अवैध शराब अंग्रेजी व मसालेदार देशी शराब बरामद हुई ।