अयोध्या में कहीं भी इंटरलाकिंग ईट का न किया जाय इस्तेमाल – मंडलायुक्त

Video News

अयोध्या में कहीं भी इंटरलाकिंग ईट का न किया जाय इस्तेमाल – मंडलायुक्त


अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के गलियों में कराये गये आरसीसी के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में बनायी जा रही आरसीसी सड़कों तथा महंत अवैद्यनाथ वार्ड में अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा बनायी जा रही आरसीसी सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन सड़कों के फुटपाथ के साथ-साथ अयोध्या में कहीं भी इंटरलाकिंग ईट का इस्तेमाल न किया जाय। इसके स्थान पर कॉबल ब्लाक का प्रयोग किया जाय तथा बनने वाली आरसीसी में निर्धारित पैटर्न का अनुसरण करते हुये कान्स्ट्रक्शन ज्याएंट काटे जाए। सरफेस को खुदरा करने के लिए सीधी रेखाये बनायी जाए, जो देखने में बेतरतीब न लगे। उन्होंने कहा कि आरसीसी मार्ग के दोनों छोर के एलायमेंट एक सीध रेखा में हों तथा इनके बगल की नालियों में जो पत्थर डाले जाय वह अच्छी कार्य कुशलता के साथ डाले जाए टेढ़ मेढ़े न हों। इसके साथ ही उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता अयोध्या विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया कि इन आरसीसी मार्गो में जो भी कमियां है उसे तत्काल दुरूस्त कराकर अवगत करायें। इस दौरान अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियन्ता आलोक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के सम्बधित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *