वार्ड 43 में बिजली पानी को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
ट्रांस हिंडन के साहिबाबाद वार्ड 43 में बिजली पानी को लेकर छोटा पार्क सरस्वती कॉलोनी की महिलाओं ने खाली बाल्टी डब्बे लेकर प्रदर्शन किया रात भर बिजली कटौती होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रात भर बिजली आती जाती रही बरसात होने से निवासियों को अधिक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा बिजली कटौती होने से जलाशय नहीं भरे जाने से उपरी मंजिल के लगभग 50000 लोगों को पानी नहीं मिला और कड़कड़ मॉडल में महज 20-25 मिनट ही गंगाजल की आपूर्ति की गई निवासियों ने पानी के टैंकर की मांग की लेकिन कावड़ सेवा होने की वजह से निवासियों को टैंकर नहीं मिला इसकी शिकायत अरुण तोमर ने शोषण मीडिया पर की है प्रदर्शन करने वालों मे समाजसेवी अरुण तोमर शांति देवी रिंकी मलिक अनीता देवी रोशनी कुमारी विमला देवी रीमा देवी सूरज सुगंधी देवी मंजू देवी मौजूद रहे