थाना फेस 1 क्षेत्रान्तर्गत स्थित शनि मंदिर में एक महिला का बैग खो गया। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये महिला के खोऐ हुये बैग को तलाश कर महिला के सुपुर्द किया
गौतमबुद्धनगर : दिनांक 03/08/2024 को थाना फेस 1 क्षेत्रान्तर्गत स्थित शनि मंदिर में एक महिला का बैग खो गया। उक्त सूचना पर थाना फेस 1 पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये महिला के खोऐ हुये बैग को तलाश कर महिला के सुपुर्द किया गया। जिसमें महिला के पैसे, कार्ड, मोबाईल फोन और जरूरी कागजात मौजूद थे। अपने खोऐ हुये बैग को पाकर महिला द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद किया गया।