फिरोजबाद:- जिले में तीन दिन पहले दो पक्षों में हुए मामूली विवाद में एक पक्ष के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक युवक के सीने में गोली लगी और वह गंभीर घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले के मुख्य अभियुक्त का हाफ एनकाउंटर किया और गिरफ्तार कर लिया है।अभियुक्त के पैर में गोली लगने के बाद उसे घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार 7 मार्च को उत्तर थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर के झगड़ा हुआ था।विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के दबंग किस्म के व्यक्ति गुड्डू उर्फ राहुल ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक गोली सोनू नामक युवक के सीने में लगी थी, जो कि बीच-बचाव करने के लिए पहुंचा था. सोनू की हालत गंभीर है और उसका आगरा में इलाज चल रहा है. इस मामले में सोनू के परिजनों की तहरीर पर गुड्डू और उसके साथी के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ था।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान रविवार की रात में पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश गुड्डू नई एरिया नगला पान सहाय के पास छिपा है. पुलिस ने जब उसे पकड़ने के लिए दबिश दी तो गुड्डू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में गुड्डू के पैर में गोली लगी है. जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध असलहा बरामद हुआ है।इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।