उपनिरीक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवक ने जामुन के पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात

Video News

उपनिरीक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवक ने जामुन के पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात

सैफई (इटावा) थाना क्षेत्र के नगला बहादुर नहर पटरी के किनारे झाड़ियां में खड़े जामुन के पेड़ पर 21 वर्षीय युवक ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक उपनिरीक्षक बनने की तैयारी कर रहा था। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और उसके बाद शव को मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में बने शव ग्रह मे रखावाया। हालांकि पुलिस को मामले में तहरीर नहीं मिली है।
क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर निवासी गुड्डू यादव के 21 वर्षीय बेटा ऋषभ यादव बीएससी फाइनल का छात्र था और इटावा में ऊसर अड्डा के पासकिराए के मकान में रहता था। वहां से एसआई की कोचिंग कर रहा था।

रविवार को शाम को 5 बजे घर आया था। सोमवार की सुबह 6 बजे मोटरसाइकिल से इटावा निकल गया था। सोमवार दोपहर 2 बजे
नगला बहादुर के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया मरने से पहले युवक स्वजनों को मोबाइल पर बताया मेरा शव उठा ले जाना यह सुनते ही स्वजनों के होश उड़ गए। और स्वजनों नें खोजने के लिए नगला बहादूर की तरफ दौड़े तब आगे जाकर देखा नगला बहादुर के पास नहर पटरी के किनारे झाड़ियां के बीच खड़े जामुन के पेड़ पर गमछा से गले में फंदा बना हुआ शव लटकता हुआ मिला। पास मे मोबाइल फोन पड़ा था मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी। स्वजनों ने फोन करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे,हवाई पट्टी चौकी पवन शर्मा नें फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए और उसके बाद शव को कब्जे मे लेकर मेडिकल यूनिवर्सिटी में बने शव ग्रह में रखवाया। मृतक तीन भाई था बड़े भाई का नाम अमित,छोटा सुमित है यह दूसरे नंबर का था पिता किसान हैं।
प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने बताया ने बताया कि मामले में स्वजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *