निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं हेतु 01 जुलाई 2024 को लेखा समाधान बैठक का होगा आयोजन
गौतम बुद्ध नगर ; जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने समस्त निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी, लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को जानकारी दी है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय लेखा दाखिल करने हेतु विधिक रीति के अनुसार नामांकन तिथि से मतदान एव मतगणना दिवस के व्ययों को भी सम्मिलित करते हुए व्यय लेखा दाखिल करने हेतु पूर्व में प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। मतगणना के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं हेतु लेखा समाधान बैठक (छाया प्रेषण रजिस्टर एवं प्रत्याशी व्यय रजिस्टर में भिन्नता की स्थिति में) का आयोजन 01.07.2024 को कलेक्ट्रेट सूरजपुर स्थित सभागार में 11:00 बजे से किया जायेगा। अतः 01.07.2024 को आयोजित लेखा समाधान बैठक में उपस्थित होकर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार निर्वाचन से सम्बन्धित व्यय लेखा दाखिल करना सुनिश्चित करें।