नोएडा  प्राधिकरण का घेराव करेंगे किसान

दिल्ली/एनसीआर

नोएडा  प्राधिकरण का घेराव करेंगे किसान

नोएडा। भाकियू जिला कार्यालय सलारपुर नोएडा में एक पंचायत का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक चौधरी रमेश डेढ़ा ने की एवं संचालन जिला अध्यक्ष अशोक भाटी, ने किया जिसमें मुख्य वक्ता रूप में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, एनसीआर उपाध्यक्ष रविंद्र भगतजी, जिला अध्यक्ष दादरी मनोज मावी, महानगर अध्यक्ष श्रीपाल कसाना, युवा पश्चिमी उपाध्यक्ष पवन चोरौली, अन्य लोग रहे।
जिसमें नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगातार किसानो की आबादियों को तोड़े जाने, विद्युत विभाग द्वारा किसानों का शोषण किए जाने, ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध उगाही एवं अवैध चालान काटे जाने, जैसे मुद्दों पर चचार्एं हुई जिसमें सर्वसम्मति से सोमवार 8 जुलाई 2024 को विभिन्न मुद्दों को लेकर नोएडा प्राधिकरण का घेराव करने का निर्णय लिया गया जिसमें
1, किसानो की आबादी जहां है जैसी हैं छोड़ी जाए जब तक आबादी निस्तारण न हो जाए ध्वस्थिकरण तुरंत रोका जाए
2,ग्रामीण आबादी नियमावली में संशोधन करते हुए450 वर्ग मीटर के स्थान पर 1000 वर्ग मीटर किया जाए जिससे सभी किसानों की आबादी की समस्या समाप्त हो जाए
3,64.7 बढ़ा हुआ अतिरिक्त मुआवजा एवं 10% आवासीय भूखंड कोई कोर्ट गया या नहीं गया सभी किसानों को दिया जाए जिसे किसानो की चली आ रही मांगों का निस्तारण हो जाए
4, 1976 से 1997 के किसानों के लिए लाई गई स्कीम 2011 में ड्रा मे शेष बचे सभी किसानों को स्कीम लाकर एक मुस्त प्लॉट का लाभ दिया जाए
भूमि अधिग्रहण पर चल रहे पी पी एक्ट के मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाए
5,नोएडा प्राधिकरण की नौकरी में क्षेत्रीय किसानों के बच्चों की शैक्षिक योग्यता के आधार नौकरियों में आरक्षण दिया जाए प्राधिकरण द्वारा आवंटित स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों, एवं औद्योगिक क्षेत्र में आवंटन की शर्त के अनुसार किसानों को सुविधा एम रोजगार सुनिश्चित किया जाए
6,औद्योगिक व्यावसायिक संस्थान में छोटे-छोटे भूखंड एवं डेयरी फार्म योजना निकालकर किसानों को प्राथमिकता के आधार पर भूखंड दिलाया जाए
7,गांव की आबादियों में दर्ज नोएडा प्राधिकरण को तुरंत हटाया जाए
8,गावो के साथ सौतेला व्यवहार न करते हुए सेक्टर की तर्ज पर विकास किया जाए एवं उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रखा जाए
कुछ अन्य क्षेत्रीय समस्याओं की मांगों को लेकर 8 जुलाई 2024 नोएडा प्राधिकरण का घेराव करेगी भारतीय किसान यूनियन धीरेश नंबरदार, दीपक भाटी, रोहित भाटी, संदीप अवाना, विपिन तवर, सिंहराज गुर्जर, हरेंद्र प्रधान, राजू नागर, कंवर सिंह चपराना, संजय फौजी,राजकुमार,नवनीत खटाना, हरेंद्र नागर, जयप्रकाश मावी, अनिल अवाना, रामवीर हवलदार, रोहित चपराना, दीपक चपराना किन्नी प्रधान राहुल नागर, रवि लोहिया, राम रतन नंबरदार, राजपाल, ब्रह्मसिंह, धीरज यादव, सुंदर यादव, कपिल यादव, नवल प्रधान, लीले राम, वीरू चौरौली, नरेश शर्मा, तरुण बेसोया, शैलेश बेसोया, राकेश चौहान, ललित शर्मा, भूषण शर्मा, भिखारी लाल गुर्जर, राकेश अवाना, रोहित यादव, किशोर अवाना, राहुल कुमार, अन्य सैकड़ो लोग इस पंचायत में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *