थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा। थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सोनू पुत्र मदन लाल निवासी ग्राम सगा थाना तरावड़ी जनपद करनाल हरियाणा को एसजेएम कट छिजारसी से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त सोनू अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर लोगो को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा उपलब्ध कराकर धोखाधडी कर लोगो से उनका पासपोर्ट व पैसा जमा कराकर उनके साथ ठगी करता था।
अभियुक्त सोनू के विरूद्ध पूर्व में भी धोखाधडी के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 नोएडा पर मु0अ0सं0 523/22 धारा 420/406/467/468/471/34 भादवि पंजीकृत है जिसमें अभियुक्त सोनू को दिनांक 12.11.2023 को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया था। अभियुक्त सोनू के विरूद्ध थाना सेक्टर 63 नोएडा से गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 210/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्त लगातर फरार चल रहा था। अभियुक्त सोनू उपरोक्त के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।