थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा 25,000 रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा। दिनांक 13/07/2024 को वादी द्वारा अभियुक्त कालिन्दीचरण उर्फ कालीचरण पुत्र नन्द मलिक उर्फ नंद किशोर के विरूद्ध अपनी रिश्ते में नाती/पोती के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-24 पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
दिनांक 31/08/2024 को थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना की सहायता से ग्राम चौडा, सेक्टर-22 नोएडा के पास से अभियुक्त कालिन्दीचरण उर्फ कालीचरण पुत्र नन्द मलिक उर्फ नंद किशोर निवासी गाँव कछारबन्द, थाना ग्रामीण पट्टामुंडई, जिला केन्द्रापाडा, उडिसा वर्तमान पता ग्राम चौडा, सेक्टर-22, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर, उम्र लगभग 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।