किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने की जिलाधिकारीसे मुलाकात

Video News

किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने की जिलाधिकारीसे मुलाकात

अछनेरा।  ब्लॉक अछनेरा क्षेत्र के कुकथला निवासी किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई में सैकड़ो क्षेत्रीय किसानोको लेकर जिलाधिकारी से मिले, जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से शाम 4 बजे एडीएम सिटी, रेल विभाग के सीनियर इंजीनियर व क्षेत्रीय प्रभावित लोगों बीच बैठक हुई, एडीएम सिटी ने तत्काल प्रभाव से रेलवे विभाग के फाटक बंदी पर रोक लगा दी है और कल मौका मुआयना करेंगे
आगरा दिल्ली रेल लाइन पर गाँव कीठम पर फाटक संख्या 513 को रेलवे द्वारा बंद किया जा रहा है इस फाटक से विभिन्न गांव कीठम, मई, बस्तई, कसौटी,नानऊ व कचौरा आदि गांवों के लोगों का रास्ता अवरूद्ध हो जायेगा, आधा दर्जन गाँवों के पढ़ने वाले छात्र छात्राओं व दर्जनों गांवों के लोगों को भी रेलवेफाटक बन्द होने से कीठम रेलवे स्टेशन पर पंहुचने के लिए 15 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी
किसान मजदूर नेता ने कहा है कि रेलवे विभाग को फाटक बन्द करना है तो क्षेत्रीय लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अंडरपास बनाया जाए

इस मौके पर श्याम सिंह चाहर, दाताराम लोधी, सुरेंद्र सिंह, कंहीया लाल शर्मा,बदन सिंह, महावीर, सोनू,राजेंद्र, विष्णु छौंकर, राकेश शर्मा, महादेवी, माया देवी, कमलेश, चंद्रवती,अंगूरी, तारा देवी,रिंकी,गीता देवी,दीपिका, भूरी देवी, बबिता देवी, चंदो देवी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *