स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटे छात्रछात्राएं,तिरंगे के रंग के तैयार किए क्राफ्ट
अछनेरा : फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुलारा रोड स्थित रासा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की अभी से बच्चों ने तैयारियां शुरू कर दी है , मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे तिरंगे के रंग के क्राफ्ट बनाकर तैयार किए , स्कूल के वाइस चेयरमैन रिशु अग्रवाल , प्रिंसिपल रूपेश श्री वास्तव ,कोर्डिनेटर नवीन वर्मा ने आराध्या फौजदार , स्वेता, परी सिंहल , बर्षा,दीक्षा , नंदिनी , अवि, साक्षी आदि छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया ।