25000 रूपयों का इनामी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा। थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा, फर्जी जीएसटी फर्म्स का दुर्विनियोग कर अरबों रूपयों की आईटीसी(ITC-INPUT TAX CREDIT) का फ्रॉड करने वाले गिरोह का “25000”/- रूपयों का इनामी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी फर्म के लेटर पैड, रेंट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड व एक मोबाइल फोन आदि बरामद।
आज दिनांक 27.06.2024 को थाना सेक्टर 20 पुलिस एवं सीआरटी की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी जीएसटी फर्म्स का दुर्विनियोग कर अरबों रूपयों की आईटीसी (ITC-INPUT TAX CREDIT) का फ्रॉड करने वाले गिरोह का “25000”/- रूपयों का इनामी अभियुक्त बाबर खान पुत्र सादिक खान को लोनी तिराहा गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त का विवरणः
बाबर खान पुत्र सादिक खान निवासी मुस्तफा बाद पश्चिम बिश्मिला मस्जिद लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 31 वर्ष