बड़ी तादात में अवैध व संदिग्ध वाहनों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
गौतमबुद्धनगर। शासन द्वारा ओवर लोड संचालित वाहनो और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त,राजस्व के नेतृत्व गौतमबुद्धनगर में उपजिलाधिकारी,परिवहन, खनन विभाग की जिला स्तरीय कार्यबल द्वारा ओवरलोड, अवैध परिवहन के विरुद्ध संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। अभियान में राजस्थान, हरियाणा से रोडी, गिट्टी ,रेता लादकर गौतमबुद्धनगर आने वाले 12 और अन्य सामान ढोने वाली 5 ओवर लोड कुल 17 ओवर लोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई । यह कार्यवाही दिनाँक 31 अगस्त-1 सितंबर की रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक इक DND/ कालिंदी कुंज, सिरसा चौकी / गंगौर चौकी, नालेज पार्क, परी चौक,जीरो पॉइंट पर की गई और ओवर लोड वाहनों में थाना ,सेक्टर 126 कालिंदी कुंज में 05 c चौकी सिरसा में 6, चौकी गंगौर में 5 और नालेज पार्क में 1 वाहनों को निरुद्ध किया गया।
कार्यवाही में वाहनों में ओवर लोड माल परिवहन के अतिरिक्त कई वाहनों में पंजीयन चिन्ह अस्पष्ट होने और निर्माण सामाग्री त्रिपाल से ढका न होने, रेफलेक्टर न लगा होने के , फिटनेस / परमिट प्रमाणपत्र न होने व कर न जमा होने कारण प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।
अभियान में उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव/ उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा,ए आर टीओ प्रवर्तन डॉ उदित नारायण, अभिषेक कनौजिया, विपिन चौधरी; जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी सहित पुलिस और प्रवर्तन कर्मी शामिल रहे।
परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए रू 9 लाख 39 हजार प्रशमनशुल्क और कर आरोपित किया गया।
माह अगस्त 2024 में परिवहन विभाग द्वारा कुल 197 ओवर लोड वाहनों का चालान बंद करते हुए रू एक करोड़ एक लाख उन्नीस हजार नौ सौ साठ रू (10119960) प्रशमन शुल्क आरोपित किया गया जिसमें 135 वाहनों से 68 लाख 3 हजार 110 की वसूली की गई तथा 62 वाहनों से 33 लाख 16 हजार 850 रू वसूली शेष है।
वाहनों का ओवर लोड में चालान कर सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स निलंबन और परमिट निलंबन की संस्तुति की गई। ओवरलोड, अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।