अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
*डुमरियागंज क्षेत्र के बढ़नीचाफा राजस्व ग्राम के सेहरी खास टोला मरसतवां में बंजर खाता व गड़हा की भूमि पर दो लोगों ने किया था अतिक्रमण।
सूरज गुप्ता/सिद्धार्थनगर।
जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत बढनीचाफा के सेहरी खास टोला मरसतवां के गाटा नं0- 521/0.0160 बंजर भूमि व गाटा नं0- 522/0.0320 एयर गड़हा से इद्रीश पुत्र जुम्मन की शिकायत पर फकीर मुहम्मद पुत्र याकूब द्वारा अवैध अतिक्रमण करके बनाये गये टीन शेड को नायब तहसीलदार डुमरियागंज ईओ बढ़नीचाफा, काननगो राम कुबेर यादव, लेखपाल राम रूप गुप्ता व भवानीगंज पुलिस के सहयोग से अवैध अतिक्रमण पर बुद्धवार 23/10/24 को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करवा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध अतिक्रमणकारियों व अवैध कब्जाधारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी डुमरियागंज को उपरोक्त नपा बढ़नीचाफा के इद्रीश पुत्र जुम्मन द्वारा शिकायत की थी कि उनके नपा बढ़नीचाफा बंजर भूमि व गड़हा की भूमि पर कुछ लोग अवैध रूप से अतिक्रमण करके टीन शेड व शौचालय का निर्माण करवा लिये हैं। इसके बाद तहसीलदार ने नायब तहसीलदार महबूब आलम की अध्यक्षता में एक राजस्व टीम गठित कर मौके पर भेजा गया और जेसीबी चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।