जनपद के समस्त राशन कार्डधारक अब जून माह का खाद्यान्न 27 जून, 2024 तक कर सकते हैं प्राप्त
गौतम बुद्ध नगर : जिला पूर्ति अधिकारी गौतम बुद्ध नगर चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत माह जून 2024 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न व बाजरा का निःशुल्क तथा चीनी सशुल्क वितरण कराए जाने के लिए 08 जून 2024 से 25 जून 2024 तक वितरण तिथि निर्धारित की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ जनपदों में राशन कार्डधारकों/उपभोक्ताओं को खाद्यान्न, बाजरा एवं चीनी का शत् प्रतिशत वितरण न होने के कारण माह जून 2024 के सापेक्ष आवश्यक वस्तुओं के वितरण का कार्य 27 जून 2024 तक विस्तारित किया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 27 जून 2024 तक ई-पाॅस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जाएगा, मोबाइल ओटीपी के माध्यम से वितरण की सुविधा पूर्व तिथि 25 जून 2024 के साथ 27 जून 2024 को भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि 27 जून 2024 तक कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी, ताकि कोई भी लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रहे।