थाना इकोटेक 03 पुलिस द्वारा हत्या करने वाले वांछित 04 अभियुक्तों को आलाकत्ल, 04 मोबाइल फोन, मृतक का ऑटो व घटना मे प्रयुक्त एक बोलेरो गाडी के साथ गिरफ्तार

दिल्ली/एनसीआर

थाना इकोटेक 03 पुलिस द्वारा हत्या करने वाले वांछित 04 अभियुक्तों को आलाकत्ल, 04 मोबाइल फोन, मृतक का ऑटो व घटना मे प्रयुक्त एक बोलेरो गाडी के साथ गिरफ्तार

नोएडा। पुलिस लाईन के पास झाडियों मे एक अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुयी। पुलिस द्वारा शव का पंचातयतनामा भर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा शिनाख्त हेतु टीम का गठन किया गया। मृतक की शिनाख्त भुवनेश यादव पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम नंदरोली थाना गुन्नोर जनपद सम्भल वर्तमान पता रमेश का मकान ग्राम पतवाडी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 32 वर्ष के रूप मे हुई। मृतक नोएडा मे ऑटो चलाता था। जिसके सम्बन्ध में थाना इकोटेक 3 पर मु0अ0सं0 240/2024 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया।
दिनांक 28.06.2024 को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर घटना का सफल व शीघ्र अनावरण करते हुये अभियुक्तों 1. अबधेश यादव पुत्र स्व0 भूरे यादव 2. यशपाल उर्फ टिण्डा उर्फ टीटू पुत्र ओमकार जाटव को मृतक भुवनेश के ऑटो के साथ 130 मीटर रोड के सीएनजी पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अभियुक्तों 3. अवधेश यादव पुत्र रामनिवास 4. नीरज उर्फ नीरेश को तिलपता गोल चक्कर के पास कन्टेनर डिपो के सामने से घटना मे प्रयुक्त बोलेरो गाडी रजि0नं0 यूपी 38 एम 8150 व हत्या के बदले पेशगी मे मिले 01 गले का हार सोने का व सोने की 04 चूडियाँ कीमत लगभग 3 लाख रूपये व आलाकत्ल अंगोछा के साथ गिरफ्तार किया गया।

मृतक भुवनेश यादव करीब 05 वर्ष पूर्व अपने ही गाँव के रहने वाले बुद्धसैन की बेटी को लेकर फरार हो गया व प्रेम विवाह कर लिया था। इसी बात को लेकर लडकी के परिजन मृतक भुवनेश से नफरत करते थे। भुवनेश जब भी अपने गाँव जाता था तो वे खुद को अपमानित महसूस करते थे। खडग सिंह व बुद्धसेन दोनो भाई है जो उसी के साथ गाँव मे रहता है। अभियुक्त नीरज उर्फ नीरेश की खडग सिंह के गाँव नन्दरोली में ससुराल है। खडग सिंह व बुद्धसेन द्वारा अभियुक्त नीरज उर्फ नीरेश के साथ मिलकर योजना/षड़यन्त्र बनाया कि अपने अपमान का बदला लेने के लिये भुवनेश की हत्या करा देते है। खडग सिंह, बुद्धसेन ने नीरज उर्फ नीरेश से भुवनेश की हत्या कराने के लिये भाडे के हत्यारे ढूंढने के लिये कहा और बताया कि हम हत्या के बदले मे 3,00,000/- (तीन लाख रूपये) उन्हे दे देंगे। इसी क्रम मे अभियुक्त नीरज ने सहअभियुक्तों अवधेश यादव पुत्र स्व0 भूरे व यशपाल उर्फ टिण्डा व अवधेश यादव पुत्र रामनिवास से सम्पर्क किया तथा उन्हे पूरी बात बताकर भुवनेश की हत्या करने की योजना बनाई। बुद्धसेन ने हत्या के बदले पेशगी मे दी जाने वाली रकम (तीन लाख रूपये) के बदले 01 सोने का हार व 04 सोने की चूडियां सम्भल मे ज्वैलर्स की दुकान पर गिरवी रख दी और अभियुक्तो को बताया कि जब तुम भुवनेश की हत्या कर दोगे तो यह सोने के जेवरात आकर दुकान से ले जाना। दिनांक 10.06.2024 को अभियुक्त नीरज अपनी बोलेरो गाडी से अभियुक्त अवधेश व यशपाल उर्फ टूण्डा के साथ भुवनेश की रेकी करने नोएडा आये किन्तु उस दिन उन्हे भुवनेश के बारे मे ज्यादा जानकारी हासिल नही हो पायी। मृतक भुवनेश यादव नोएडा मे ऑटो चलाता था। भुवनेश को इन सभी ने टेम्पो स्टेण्डो के आसपास काफी ढूंढा किन्तु नही मिला। दिनांक 12.06.2024 को अभियुक्त यशपाल उर्फ टुण्डा ने फोन कर अभियुक्त अबधेश को फोन कर बताया कि हम भुवनेश को नही ढूंढ पा रहे है तुम नोएडा आ जाओ। अबधेश दिनांक 12.06.2024 को नोएडा आ गया और अभियुक्त नीरज अपनी बोलेरो गाडी यशपाल के पास छोडकर अपने गाँव चला गया। दिनांक 15.06.2024 को शाम के समय भुवनेश यादव इन लोगो को सूरजपुर टैम्पू स्टैण्ड में सवारी लेता हुआ मिल गया। इन लोगो ने हमेशा की तरह हाल चाल लेकर बातचीत किया। अबधेश व यशपाल उर्फ टीटू दोनो भुवनेश के टैम्पू में बैठकर सवारियो के साथ गौर सिटी की तरफ चल दिये। भुवनेश के टेम्पो से कुछ पीछे अवधेश भी बोलेरो से उनके पीछे पीछे चल दिया। भुवनेश के पास दो सवारी एटीएस गोल चक्कर की थी। गौर सिटी पहुँचकर भुवनेश ने बताया कि उसे एटीएस गोल चक्कर सवारी छोडने जाना है। छोडकर वापस आता हूँ फिर बैठकर ड्रिंक पार्टी की जायेगी। बहुत दिन बाद तुम लोग मिले हो। योजना के अनुसार यशपाल उर्फ टीटू मृतक भुवनेश के टैम्पू में बैठकर सवारियो के साथ ही चला गया। वापस आने पर भुवनेश ने अबधेश को फोन किया और बोला कि अबधेश तुम कहां हो अबधेश ने बात करते हुए बताया कि तुम लोग जिस जगह पर हो मुझे बताओ मै वही आ रहा हूँ। इसके बाद ये सभी लोग आपस मे मिल गये और टेम्पू में बैठकर बिसरख क्षेत्र में ही अंग्रेजी शराब के ठेका, छोटी मिलक बिसरख क्षेत्र में पहुँचे पीछे पीछे अवधेश यादव नि0 मढौली,नीरज वाली बोलेरो लेकर आ गया। मृतक भुवनेश के टेम्पो छोटी मिलक के पार्क में बहुत गाडियां खडी रहती है। कार से एक कवर निकालकर ढक कर खडा कर दिया था। अवधेश नि0 मढौली अंग्रेजी शराब के ठेका से एक अंग्रेजी शराब की बोतल व मृतक भुवनेश नें पास की दुकान से खाने का सामान खरीदा फिर इन लोगो ने कार में बैठकर एक साथ शराब पी। अबधेश व यशपाल उर्फ टीटू नंे थोडी थोडी शराब दिखाने के लिये पी किन्तु बहाने से भुवनेश को बहुत ज्यादा शराब पिला दिया था। लगभग एक घण्टा उसी स्थान पर इन लोगो ने कार में बैठकर शराब पिया था । अवधेश यादव नि0 मढौली शराब का सेवन नही करता यह कार में साथ में मौजूद था। समय करीब 11.00 बजे रात्रि के आसपास तीनो अभियुक्त मृतक भुवनेश के साथ कार से चल निकले, भुवनेश अत्यधिक शराब के नशे में हो गया तथा कार में ही उल्टी करने लगा। जब ये लोग कार से गांव की तरफ जाने लगे तो रास्ते में ही भुवनेश को पकडकर कपडे के लाल रंग के अंगौछा जो कार में पहले से रखा था नीरज का था की सहायता से अबधेश व यशपाल उर्फ टूण्डा उर्फ टीटू ने गला घोट दिया और उसकी मृत्यु हो गयी, अवधेश यादव नि0 मढौली बोलेरो गाडी चला रहा था। जब ये लोगो को यकीन हो गया कि भुवनेश की मृत्यु हो गयी है अब व जीवित नही बचा है तो उसके जेब में रखा मोबाईल फोन ले लिया था और स्विच आंफ कर दिया था क्योकि लगातार उसके फोन की घण्टिया बज रही थी। फिर ये लोग शव को पुलिस लाईन के पास फेंककर वापस ये तीनो अपने गांव को चल दिये, भोर में ही हम लोग गांव पहुँच गये थे। समय ज्यादा हो जाने के कारण पुलिस हम पर अब ज्यादा शक नही करेगी। इसलिये हम लोगो ने राजा ज्वैलर्स की दुकान से बुद्धसेन व खडग सिंह के द्वारा हत्या के लिये गिरवी रखे गये जेवर, सोने के हार व सोने की चुडिया लेकर बटवारा के लिये व मिलक लच्छी गाँव मे खडे मृतक भुवनेश के ऑटो को यहाँ से हटाने के लिये नोएडा आये थे। इनको किसी अच्छी दुकान मे बेचकर पैसे बांट लेते, सोने का समान, गले का हार व चुडिया नीरज के पास बोलेरो गाडी में है।

1.अबधेश यादव पुत्र स्व0 भूरे यादव निवासी ग्राम नन्दरौली थाना गुन्नौर जिला सम्भल हाल पता किराये का मकान ग्राम पतवाडी थाना बिसरख जनपद गौतम बुद्ध नगर
2.यशपाल उर्फ टिण्डा उर्फ टीटू पुत्र ओमकार जाटव नि0 ग्राम मढौली ,थाना जुनाबाई सम्भल
3.अवधेश यादव पुत्र रामनिवास नि0 मढौली, नि0 ग्राम मढौली थाना जुनाबाई सम्भल
4.नीरज उर्फ नीरेश नि0 मंढौली, नि0 ग्राम मंढौली थाना जुनाबाई सम्भल
5.खडग सिंह पुत्र भूदेव यादव नि0गण ग्राम नन्दरौली,थाना गुन्नौर जनपद सम्भल (फरार)
6.बुद्धसेन पुत्र भूदेव यादव नि0गण ग्राम नन्दरौली,थाना गुन्नौर जनपद सम्भल (फरार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *