पुलिस बल के साथ थाना फेस-3 क्षेत्रान्तर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों के आस-पास पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया
नोएडा। दिनांक 14.10.2024 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डीसीपी/एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल नोएडा प्रथम श्री राजीव कुमार गुप्ता द्वारा पुलिस बल के साथ थाना फेस-3 क्षेत्रान्तर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों के आस-पास पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। उनके द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये एवं सभी पीआरवी व पीसीआर वाहनों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए पैट्रोलिंग की जाये।