अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित
नोएडा : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध, पुलिस उपायुक्त नोएडा, अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा जोन प्रथम के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है । इस कड़ी में दिनांक 06.03.2024 को थाना सेक्टर 20, नोएडा द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में धारा 83 सी0आर0पी0सी0(कुर्की) की कार्यवाही के अंतर्गत अभियुक्त 1- मयूर उर्फ मनी नागपाल पुत्र स्व0 महेन्द्र नागपाल निवासी 167 लोटस विला सेक्टर 01 ग्रेटर नोएडा, 2- चारू नागपाल पत्नी मयूर उर्फ मनी नागपाल पुत्र निवासी 167 लोटस विला सेक्टर 01 ग्रेटर नोएडा की अनुमानित कीमत लगभग 02 करोड 50 लाख रूपये की सम्पत्ति को कुर्क किया गया ।