उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक, रामपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु
रामपुर अवनीत कुमार शर्मा
रामपुर।आज दिनांक 06.10.2024 को मिशन शक्ति फेज-05* के अन्तर्गत मिशन शक्ति के 90 दिवसीय विशेष अभियान के दृष्टिगत महिला सुरक्षा दल अजीमनगर द्वारा थाना अजीमनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इमरता, मुरसैना में महिलाओ/बालिकाओ को साइबर क्राइम से बचने के उपाय एवं पॉस्को एक्ट की जानकारी देकर जागरूक किया व हेल्पलाइन नंबरों (1930- साइबर क्राइम, 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा) एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओ आदि तथा ऑपरेशन डिस्ट्रॉय के अन्तर्गत अश्लील सीडी/डीवीडी/ पुस्तक आदि की बिक्री/वितरण एवं ऑपरेशन शील्ड के अन्तर्गत एसिड की अवैध बिक्री/ वितरण के दृष्टिगत दुकानो की चैकिंग की गयी ।